आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में ल्युपिन (Lupin) में खरीदारी, जबकि जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel) और भारत फोर्ज (Bharat Forge) में बिकवाली की सदी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर ल्युपिन को 776 रुपये के ऊपर खरीद कर 788/794 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 770 रुपये है।
दूसरी ओर, जेएसडब्लू स्टील को 674 और इससे नीचे बेचने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 663/657.50 और इससे नीचे एवं घाटा काटने का स्तर 680 रुपये का है।
भारत फोर्ज में 223.50 रुपये से नीचे इसमें बिकवाली करके 218.50/216 रुपये और इसके नीचे का लक्ष्य रखें। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 226 रुपये का है, यानी अगर आपकी बिकवाली के बाद यह ऊपर चढ़ने लगे और 226 रुपये का भाव आ जाये तो वहाँ सौदा काट लें। (शेयर मंथन, 13 जून 2013)
Add comment