आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और बायोकॉन (Biocon) में खरीदारी, जबकि टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) में बिकवाली की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर भारती एयरटेल को 289 रुपये के ऊपर खरीद कर 294/296.50 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 286.50 रुपये है। बायोकॉन को 266 और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 261/258.50 और इससे नीचे एवं घाटा काटने का स्तर 268.50 रुपये का है।
दूसरी ओर, टाटा केमिकल्स में 296 रुपये से नीचे इसमें बिकवाली करके 290/287 रुपये और इसके नीचे का लक्ष्य रखें। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 299 रुपये का है। (शेयर मंथन, 14 जून 2013)
भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और बायोकॉन (Biocon)
Add comment