आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में कैर्न इंडिया (Cairn India) में खरीदारी, जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) और हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) में बिकवाली की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर कैर्न इंडिया को 295.50 रुपये के ऊपर खरीद कर 301/304 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 292.50 रुपये है।
दूसरी ओर, अल्ट्राटेक सीमेंट को 1840 और इससे नीचे बेचने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 1818/1805 और इससे नीचे एवं घाटा काटने का स्तर 1852 रुपये का है।
हीरो मोटोकॉर्प में 1605 रुपये से नीचे इसमें बिकवाली करके 1580/1565 रुपये और इसके नीचे का लक्ष्य रखें। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 1618 रुपये का है, यानी अगर आपकी बिकवाली के बाद यह ऊपर चढ़ने लगे और 1618 रुपये का भाव आ जाये तो वहाँ सौदा काट लें। (शेयर मंथन, 20 जून 2013)
Add comment