उन्होंने आईटीसी (295.65) के शेयर भाव में गिरावट आने पर इसे खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 298, 300,302 और 305 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 290 रुपये पर रखने की सलाह है।
सिमी ने केयरिन (117.95) के शेयर भाव में बढ़त आने पर इसे बेचने की सलाह दी है और इसका लक्ष्य 115, 113 और 111 रुपये रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 121 रुपये रखने की सलाह है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 01 मार्च 2016)
Add comment