ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार के एकदिनी कारोबार के लिए इंटलैक्ट डीजाइन (Intellect Design), कोक्यो कैमलिन (Kokuyo Camlin), एसबीआई (SBI), इंडियाबुल्स हाउसिंग (Indiabulls Housing) और सुवेन लाइफ (Suven Life) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने इंटलैक्ट डिजाइन(178.95) को 190.00 रुपये के लक्ष्य के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 172.00 रुपये पर रखने को कहा है। वहीं कोक्यो कैमलिन(72.00) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 75.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 70.00 रुपये होगा। एसबीआई (162.05) को 170.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जाए। इसमें घाटा काटने का स्तर 158.00 रुपये का है।
इंडियाबुल्स हाउसिंग (623.65) के लिए राजेश अग्रवाल ने 650.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 604.00 रुपये का है। उन्होंने सुवेन लाइफ (182.20) को 195.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 175.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 02 मार्च 2016)
Add comment