लगातार तीन दिन चढ़ने के बाद बुधवार को बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक कमजोरी के साथ बंद हुए।
साथ ही छोटे-मँझोले सूचकांक भी नीचे फिसले। जानकारों के मुताबिक वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका का बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा। दरअसल अमेरिका-चीन के बीच व्यापार बातचीत होती नहीं दिख रही है।
आज एनएसई के 11 में से 8 सूचकांकों में गिरावट आयी, जिनमें निफ्टी धातु में सर्वाधिक 3.36% की कमजोरी दर्ज की गयी।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 37,641.27 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह मामूली वृद्धि के साथ 37,655.77 पर खुला। सत्र के दौरान सेंसेक्स 37,249.19 के निचले स्तर तक फिसला और अंत में 189.43 अंकों या 0.50% की गिरावट के साथ 37,451.84 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,105.35 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,101.30 पर खुल कर 59.25 अंक या 0.53% की गिरावट के साथ 11,046.10 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का शिखर 10,987.65 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 13 शेयरों में मजबूती और 37 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 07 शेयरों में बढ़ोतरी और 24 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से एचसीएल टेक में 2.61%, इन्फोसिस में 2.18%, टेक महिंद्रा में 2.10%, एचडीएफसी में 0.51%, टीसीएस में 0.18% और एशियन पेंट्स में 0.13% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से यस बैंक में 7.47%, वेदांत में 4.06%, टाटा स्टील में 4.02%, ओएनजीसी में 3.62%, टाटा मोटर्स में 3.28% और मारुति सुजुकी में 2.90% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 953 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,585 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 146 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में भी गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.92% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.64% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.97% और निफ्टी स्मॉल 100 में (Nifty Small 100) में 0.65% की गिरावट देखने को मिली। (शेयर मंथन, 28 अगस्त 2019)
Add comment