शेयर मंथन में खोजें

रिकॉर्ड तेजी के साथ नवंबर वायदा का निपटान, सेंसेक्स, निफ्टी बैंक ने बनाया नया रिकॉर्ड

वैश्विक बाजार से अच्छे संकेत देखने को मिले हैं। अच्छे संकेत की वजह फेड मिनट्स रहे। फेड सदस्य दरें बढ़ाने की गति कम करने पर सहमत दिखे। वहीं कुछ सदस्यों ने दर वृद्धि की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर होने की चिंता व्यक्त की।

 मंदी की संभावना है लेकिन आएगा ही यह निश्चित नहीं है। अमेरिकी बाजारों में लगातार दूसरे दिन बढ़त देखने को मिली। बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया। 250 अंकों के दायरे में कारोबार हुआ और आखिर में डाओ जोंस 100 अंक ऊपर बंद हुआ। नैस्डैक का बेहतर प्रदर्शन जारी रहा। दूसरे दिन भी 1% की बढ़त के साथ नैस्डैक बंद हुआ। आज अमेरिकी बाजारों में छुट्टी है। वहीं यूरोप में हल्की बढ़त देखने को मिली। SGX निफ्टी की मजबूत शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत देखने को मिली। निफ्टी बैंक ने 43,163 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। कारोबारी सत्र के आखिरी आधे घंटे में बाजार में तेज खरीदारी देखी गई। निफ्टी साल के ऊपरी स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा।

सेंसेक्स (Sensex 30) ने 61,600 का निचला स्तर जबकि 62,412 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 18,294 का निचला स्तर जबकि 18,530 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 42,770 का निचला स्तर जबकि 43,163 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 1.24% या 762 अंक चढ़ कर 62,273 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 1.19% या 217 अंक चढ़ कर 18,484 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.81% या 346 अंक चढ़ कर 43,075 पर बंद हुआ। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल 4.56%, एचडीएफसी लाइफ (HDFC) 4.55%, बीपीसीएल (BPCL) 3.50% और इंफोसिस 2.95% तक चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में सिप्ला 1.14%, कोल इंडिया 0.91%, कोटक बैंक 0.44% और बजाज फाइनेंस 0.13% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स फोकस में रहा। इसकी वजह बिसलेरी (Bisleri) को खरीदने की खबर रही। कंपनी ने एक्सचेंज को जानकारी दी इस मामले में कंपनी की बिसलेरी के साथ बातचीत चल रही है। कंपनी का शेयर 2.93% चढ़ कर बंद हुआ। वहीं पीबी फिनटेक में करीब 1.6% इक्विटी का सौदा हुआ जिससे शेयर में करीब 7.89% तक की तेजी देखने को मिली। रेलवे शेयरों में तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है। रेलवे विकास निगम लिमिटेड यानी आरवीएनएल (RVNL) में करीब 5.8% तक की तेजी देखने को मिली। इसके अलावा बलरामपुर चीनी भी 4% चढ़ कर बंद हुआ।

इसके अलावा आज के कारोबार में चढ़ने वाले दूसरे शेयरों में जीएसपीएल (GSPL) 9%, एसजेवीएन (SJVN) 7.3%, इंडोको रेमेडीज 7%, और आईआरएफसी (IRFC) 5.8% तक के उछाल के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार में गिरने वाले शेयरों में इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) 4%, एपीएल अपोलो (APL Apollo Tubes) 3.7%, जीएनएफसी (GNFC) 3.2% और हैपिएस्ट माइंड टेक्नोलॉजी 2.7% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 24 नवंबर, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"