वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट देखी गई। डाओ जोंस 500 अंक गिर कर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ।
नैस्डैक भी 1.5% टूटा। यूरोप के बाजारों में 1% तक की गिरावट रही। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार भी गिरावट के साथ खुले। हालाकि थोड़ी देर बाद ही भारतीय बाजार हरे निशान में लौट गए। वहीं सेंसेक्स ने 62,887 का नया रिकॉर्ड बनाया तो निफ्टी ने 18,678 का नया रिकॉर्ड बनाया। आज के बाजार में काफी बढ़िया तेजी बाजार में देखने को मिली।
सेंसेक्स (Sensex 30) ने 62,362 का निचला स्तर जबकि 62,887 का ऊपरी रिकॉर्ड स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 18,552 का निचला स्तर जबकि 18,678 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 42,959 का निचला स्तर जबकि 43,280 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.28% या 177 अंक चढ़ कर 62,682 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 0.30% या 55 अंक चढ़ कर 18,618 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.08% या 33 अंक चढ़ कर 43,053 पर बंद हुआ। कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में ऊपरी स्तर से मुनाफावसूली देखने को मिली। निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 60 अंक फिसला। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 200 अंक फिसला। निफ्टी बैंक ऊपरी स्तर से करीब 230 अंक गिर कर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एचयूएल (HUL) 4.32%, जेएस डब्ल्यू स्टील 2.36%, सिप्ला 1.76% और ब्रिटानिया 1.72% तक उछलकर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों इंडसइंड बैंक 1.44%, कोल इंडिया 1.15%, बजाज फिनसर्व 1.26% और पावर ग्रिड 0.8% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में न्यू इंडिया एश्योरेंस 13.58% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं प्रोमोटर फोसुन फार्मा (Fosun) के हिस्सा बिक्री की खबर के बाद ग्लैंड फार्मा में 7.61% तक की तेजी देखी गई। हालाकि बाद में ग्लैंड फार्मा ने हिस्सा बिक्री की खबर का खंडन करते हुए कहा कि उसे प्रोमोटर से इस संबंध में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है। वहीं पेटीएम पर ब्रोकरेज हाउसेज की ओर से बढ़िया रिपोर्ट के कारण शेयर 4.85% तक के उछाल के साथ बंद हुआ। आपको बता दें कि सीएलएसए (CLSA) ने पेटीएम की रेटिंग अपग्रेड कर बिकवाली से खरीदारी कर दी है। साथ ही लक्ष्य 650 रुपये कर दिया है। वहीं सिटी (CITI) ने पेटीएम पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है और लक्ष्य 1055 रुपया कर दिया है। वहीं ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स 6.91% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ।
इसके अलावा आज के कारोबार में चढ़ने वाले शेयरों में इमामी 6.15%, डाबर 6.18%, आईआरएफसी (IRFC) 5.22% और एबी कैपिटल 5.14% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। वहीं गिरने वाले शेयरों में बजाज होल्डिंग 5.80%, आईआईएफएल (IIFL) फाइनेंस 4.31%, एल्गी इक्विपमेंट्स 4.52% और एजिस लॉजिस्टिक्स 4.56% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 29 नवंबर, 2022)
Add comment