शेयर मंथन में खोजें

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स 51 अंक गिरा, निफ्टी सपाट बंद

वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिले। शुक्रवार को डाओ जोंस 305 और नैस्डैक 77 अंक गिर कर बंद हुए। वहीं एसऐंडपी 500 (S&P) 29 अंक गिर कर बंद हुए।

एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की हल्की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। बाजार में उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखा गया। कारोबार के आखिरी घंटे में निफ्टी सपाट और सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिला।

सेंसेक्स (Sensex 30) ने 61,676 का निचला स्तर जबकि 62,239 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 18,346 का निचला स्तर जबकि 18,521 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 43,379 का निचला स्तर जबकि 43,767 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.08% या 51 अंक गिर कर 62,130 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) सपाट बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.17% या 75 अंक चढ़ कर 43,709 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 150 अंक संभला। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 450 अंक संभला। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 330 अंक संभलकर दिन के ऊपरी स्तर के करीब बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बीपीसीएल (BPCL) 3.12%, डिवीज लैब 1.98%, कोल इंडिया 1.55%, नेस्ले 1.21% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स 1.88%, इंफोसिस 1.41%, आयशर मोटर्स 1.12% और टाइटन 1.18% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस वाले शेयरों में वा टेक वाबाग रहा जो रोमानिया से 260 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिलने से शेयर 10% तक चढ़ कर बंद हुआ। डालमिया भरत की सब्सिडियरी डालमिया सीमेंट के जयप्रकाश एसोसिएट्स के सीमेंट कारोबार के अधिग्रहण के बाद शेयर 3.19% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं जेपी एसोसिएट्स का शेयर 9.81% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। वही आज लिस्ट होने वाली यूनीपार्ट्स 6.47% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ।

सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में एफएसीटी (FACT) 12.38%, पंजाब ऐंड सिंध बैंक 9.91% तक उछलकर बंद हुए। वहीं जिंदगल स्टेनलेस 9.54% और आईआरएफसी (IRFC) 7.57% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं ब्रोकरेज हाउसेज की ओर से बढ़िया रेटिंग के कारण IRB इंफ्रा में 5.74% तक का बड़ा उछाल दिखा। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों की सूची में स्पार्क (SPARC) 6.26%, मेट्रोपोलिस 3.40%, नवीन फ्लोरीन 3.68% और गोदरेज इंडस्ट्रीज 3.49% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 12 दिसंबर, 2022)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"