वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में शानदार वापसी देखने को मिली। डाओ जोंस 530 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक में 1.25% का उछाल देखने को मिला।
रिटेल महंगाई के आंकड़े आने से पहले बाजार में अच्छा कारोबार देखने को मिला। नवंबर में महंगाई 7.7% से गिरकर 7.3% पर आने का अनुमान है। यूरोप के बाजारों में 0.5% तक की गिरावट देखी गई। एसजीएक्स (SGX) की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। निफ्टी बैंक ने 43,983 का रिकॉर्ड स्तर छुआ।
सेंसेक्स (Sensex 30) ने 62,129 का निचला स्तर जबकि 62,568r का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 18,490 का निचला स्तर जबकि 18,617 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 43,768 का निचला स्तर जबकि 43,984 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.65% या 403 अंक चढ़ कर 62,533 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 0.60% या 111 अंक चढ़ कर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.54% या 238 अंक चढ़ कर 43,946 पर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक 2.34%, बजाज फाइनेंस 1.75%, एमऐंडएम (M&M) 1.53% और इंफोसिस 1.61% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल्स 1.34%, यूपीएल (UPL) 0.73% और बीपीसीएल (BPCL) 0.82% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। हाल के दिनों में एक सेक्टर ऐसा है जिसमें खरीदारी रुकने का नाम नहीं ले रही है और वह सेक्टर है सरकारी बैंकों का जहां पर शेयरों में लगातार खरीदारी देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में यूको बैंक 20% के ऊपरी सर्किट पर बंद हुआ। वहीं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 17.73%, इंडियन ओवरसीज बैंक 14.90% और बैंक ऑफ महाराष्ट्र 10.49% तक की तेजी के साथ बंद हुआ।
इसके अलावा आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में हुडको (HUDCO) 11.66%, टाटा कम्युनिकेशन 7.06% और पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड ने रिकॉर्ड स्तर छुआ। सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में एफएसीटी (FACT) 8.79%, इंडियन बैंक 9.17% तक उछलकर बंद हुए। वहीं इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 7.72% और एजिस लॉजिस्टिक्स 6.87% तक चढ़ कर बंद हुए। जहां तक गिरने वाले शेयरों का सवाल है तो उसमें मैक्रोटेक डेवलपर्स 5.21%, रेडिंग्टन 3.71% और डालमिया भारत 2.64% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं दिल्ली सरकार की ओर से सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर 450 तरह के अलग-अलग जांच मुफ्त में करने का ऐलान किया है। इस फैसले से डॉ लालपैथ लैब्स के शेयर पर करीब 2.81% तक का दबाव देखा गया।
(शेयर मंथन, 13 दिसंबर, 2022)
Add comment