शेयर मंथन में खोजें

साप्ताहिक निपटान के दिन सेंसेक्स 879, निफ्टी 245 अंक गिर कर बंद

यूएस फेड के दरों में ऐलान के बाद अमेरिकी बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। डाओ जोंस 300 अंकों की तेजी के बाद आखिरकार 140 अंक नीचे बंद हुआ। वहीं नैस्डैक भी 85 अंकों की कमजोरी के साथ बंद हुआ। एसऐंडपी (S&P) 500 में भी 25 अंकों की गिरावट देखी गई। यूरोप के बाजार सपाट बंद हुए। एसजीएक्स (SGX) की हल्की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत हुई।

 आपको बता दें कि अमेरिकी फेड ने ब्याज दरों में 0.50% की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। यूएस फेड ने सातवीं बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी की। ब्याज दर 0.50% बढ़कर 4.25%-4.50% हो गया है। यूएस फेड ने आगे भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत दिए। 2023 अंत तक ब्याज दर बढ़ाकर 5%-5.25% करने के संकेत दिए। यूएस फेड का महंगाई दर 2% पर लाने का लक्ष्य है। बाजार पर साप्ताहिक निपटान का दबाव देखा गया। ज्यादातर समय भारतीय बाजार में एक दायरे में कारोबार होते दिखा। हालांकि आखिरी घंटे में बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली और सेंसेक्स और निफ्टी दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुए।

सेंसेक्स (Sensex 30) ने 61,715 का निचला स्तर जबकि 62,624 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 18,388 का निचला स्तर जबकि 18,653 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 43,379 का निचला स्तर जबकि 44,120 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 1.40% या 879 अंक गिर कर 61,799 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 1.32% या 245 अंक गिर कर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 1.25% या 551 अंक गिर कर 44,049 पर बंद हुआ। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा 3.98%, टाइटन 2.64%, इंफोसिस 2.46% और जेएसडब्ल्यू स्टील 1.93% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में ब्रिटानिया 1.26%, हीरो मोटोकॉर्प 0.86% और सीएलएसए (CLSA) की ओर से लक्ष्य बढ़ाए जाने के कारण SBI लाइफ 0.30% तक चढ़ कर बंद हुआ ।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में सफायर फूड्स रहा जिसमे 2.74% तक की तेजी देखी गई। कंपनी के शेयरों में 10.7% इक्विटी का सौदा यानी करीब 68 लाख शेयरों के सौदे देखने को मिले। वहीं नायका में भी 3.68 करोड़ शेयरों के सौदे हुए जो करीब 1.3% इक्विटी के बराबर है। शेयर 1.04% चढ़ कर बंद हुआ। जहां तक सेक्टर का सवाल है तो फर्टिलाइजर शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली। मद्रास फर्टिलाइजर 19.95%, एफएसीटी (FACT) 19.94%, एनएफएल (NFL) 10.89% और जीएसएफसी (GSFC) 6.09% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में आईआरसीटीसी (IRCTC) 6.24% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। आपको बता दें कि सरकार ओएफएस (OFS) के जरिए 5 फीसदी हिस्सा बेच रही है। जीई शिपिंग 4.51%, मेडप्लस हेल्थ 4.8% और बैंक ऑफ इंडिया 5.12% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। महिंद्रा सीआईई 9.72%, इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) 7.09%, यूको बैंक 7.07% और जीआईसी (GIC) 10.76% तक की मजबूती के साथ बंद हुए।

 

(शेयर मंथन, 15 दिसंबर, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"