वैश्विक बाजार से कमजोर संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली अमेरिकी बाजार में मंदी का डर हावी होता दिख रहा है। वहीं यूएस फेड की ओर से आगे भी दरों में बढ़ोतरी की प्रक्रिया जारी रखने के संकेतों से दबाव बना।
डाओ जोंस 764 अंक गिरकर बंद हुआ, वहीं नैस्डैक में 360 अंकों की कमजोरी देखी गई। वहीं एसऐंडपी (S&P) 500 में 2.49% गिर कर बंद हुआ। यूरोप के बाजार में भी दबाव देखा गया। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी भी करीब 100 अंकों की कमजोरी के साथ खुला। वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतों के कारण भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 18300 के नीचे फिसला। हालांकि आखिरी घंटे में बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। निफ्टी स्मॉलकैप और मिडकैप में भी गिरावट देखने को मिली।
सेंसेक्स (Sensex 30) ने 61,292 का निचला स्तर जबकि 61,893 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 18,255 का निचला स्तर जबकि 18,441का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 43,080 का निचला स्तर जबकि 43,598 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.75% या 461 अंक गिर कर 61,338 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 0.79% या 146 अंक गिर कर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.64% या 279 अंक गिर कर 43,219 पर बंद हुआ। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में डॉ रेड्डीज 3.58%, एम ऐंड एम (M&M) 2.75%, एसबीआई (SBI) 2.05% और एशियन पेंट्स 2.39% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। निफ्टी के बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों टाटा मोटर्स 1.18%, एचडीएफसी बैंक (HDFC) 0.48% और एचयूएल (HUL) 0.30% शामिल रहे।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में जीएमएम (GMM) फॉडलर रहा जिसमें 14.56% तक गिर कर बंद हुआ। कंपनी के शेयरों में 16% इक्विटी का सौदा हुआ। कंपनी के शेयरों में 74 लाख शेयरों के कई सौदे देखने को मिले। इसके अलावा पोलीकैब 7.63% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ। वही फर्टिलाइजर शेयरों में तेजी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एफएसीटी (FACT) 20% के ऊपरी सर्किट पर बंद हुआ। वहीं ईपीएल (EPL) में 13.86% तक का बड़ा उछाल देखा गया।
आज के कारोबार में गिरने वाले शेयरों में मेडप्लस हेल्थ रहा जिसमें 6.31% की गिरावट देखी गई। सरकारी बैंकों में आज बिकवाली देखी गई। यूनियन बैंक 5.94% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ। पीएनबी हाउसिंग 5.86% और जीआईसी (GIC) 5.90% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में कल्याण ज्वैलर्स 5.46%,स्टरलाइट टेक 5.24%, बेयर क्रॉप 3.84% और महिंद्रा सीआईई (CIE) 3.73% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 16 दिसंबर, 2022)
Add comment