शेयर मंथन में खोजें

बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 721, निफ्टी 208 अंक चढ़ कर बंद

वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत के बावजूद भारतीय बाजारों में तेजी देखने को मिली। हालाकि आखिरी घंटे में ऊपरी स्तर पर हल्की मुनाफावसूली देखने को मिली।

 खास बात यह रही कि बाजार में पिछले चार दिनों से चली आ रही गिरावट थम गई। बीएसई (BSE) के सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिली। साल के आखिरी कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में उछाल देखा गया। डाओ 175 अंक ऊपर बंद हुआ, वहीं नैस्डैक पर हल्की बढ़त देखने को मिली। निचले स्तर से 400 अंक चढ़कर डाओ दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ। यूरोप के बाजारों में हल्का एक्शन देखने को मिला। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। भारतीय बाजारों की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। बाद में बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखने को मिली।

 सेंसेक्स (Sensex 30) ने 59,754 का निचला स्तर जबकि 60,834 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,774 का निचला स्तर जबकि 18,084 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 41,569 का निचला स्तर जबकि 42,846 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 1.20% या 721 अंक चढ़ कर 60,566 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 1.17% या 208 अंक चढ़ कर 18,014 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 2.31% या 962 अंक चढ़ कर 42,630 पर बंद हुआ। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एसबीआई (SBI) 4.02%, हिंडाल्को 3.12%, कोल इंडिया 2.65% और टाटा स्टील 2.69% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में डिवीज लैब 1.99%, सिप्ला 2.02%, डॉ रेड्डीज 1.43% और नेस्ले 1.17% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। 

मोतीलाल ओसवाल के रिपोर्ट के बाद पूनावाला फिनकॉर्प 13.96% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं मझगांव डॉक के शेयर में 14.82% तक की तेजी देखी गई। मिश्र धातु भी करीब 3.84% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। छोटे सरकारी बैंकों में दोबारा तेजी लौटती दिखी। इंडियन ओवरसीज बैंक 19.08%, यूनियन बैंक 18.80% और बैंक ऑफ इंडिया 12.98% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुए। इसके अलावा बढ़ने वाले शेयरों में कल्याण ज्वैलर्स 13.05%, भारत डायनामिक्स 10.72%, एफएसीटी (FACT) 10% के ऊपरी सर्किट पर बंद हुआ। वहीं गॉडफ्रे फिलिप्स 8.32% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार में फार्मा और डायग्नोस्टिक शेयरों पर दबाव देखने को मिला। अजंता फार्मा 4.35%, विजया डायग्नोस्टिक 3.87% और डॉ लाल पैथलैब्स 2.87% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। वहीं टिमकेन इंडिया में भी 3.17% तक का नुकसान देखा गया।

(शेयर मंथन, 26 दिसंबर, 2022)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"