एशिया के बाजार अच्छे मूड में दिखे। जापान समेत एशिया के दूसरे बाजारों में 0.5% तक की तेजी दिखी। हांगकांग और इंग्लैंड के बाजारों में आज छुट्टी है। खास बात यह है कि चीन ने कोरोना से जुड़े निमयों में ढील दी है। सभी यात्रियों के लिए क्वारंटीन नियम रद्द किए गए। सिर्फ चीन आने से पहले PCR टेस्ट अनिवार्य रहेगा।
साथ ही कोविड-19 संक्रमण को कैटेगरी A से बदलकर कैटेगरी B की श्रेणी में डाउनग्रेड किया है। नए नियम 8 जनवरी 2023 से नए नियम लागू। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजारों की मजबूत शुरुआत हुई। हालाकि बाजार में थोड़ा उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखा गया।
सेंसेक्स (Sensex 30) ने 60,405 का निचला स्तर जबकि 60,986 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,967 का निचला स्तर जबकि 18,149 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 42,394 का निचला स्तर जबकि 42,927 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.60% या 361 अंक चढ़ कर 60,927 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 0.65% या 118 अंक चढ़ कर 18,132 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.54% या 229 अंक चढ़ कर 42,859 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से 160 अंक सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 530 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 460 अंक सुधरकर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में हिंडाल्को 6.33%,ओएनजीसी (ONGC) 2.48% और टाटा मोटर्स 2.43% और एशियन पेंट्स 1.85% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में मुख्य रुप से एफएमसीजी (FMCG) के शेयर रहे जिसमें एचयूएल (HUL) 0.92%, नेस्ले 0.61% और आईटीसी (ITC) 0.43% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं अपोलो हॉस्पिटल में 0.86% की कमजोरी देखी गई। आज के कारोबार में जिन शेयरों में ज्यादा खरीदारी दिखी, उसमें एफएसीटी (FACT) 9.99%, एचईजी (HEG) 8.11% और नाल्को (NALCO) 6.48% तक की मजबूती के साथ बंद हुए।
चीन में कोरोना पर नियमों में ढील देने की खबर का असर मेटल शेयरों पर दिखा। टाटा स्टील 5.86% और जेएसडब्लू (JSW) स्टील 4.47% तक उछलकर बंद हुआ। सरकार की ओर से एथेनॉल के उत्पादन के लिए इस्तेमाल में आने वाले शुगर के बदले इन्सेंटिंव (छूट) देने के ऐलान के बाद चीनी शेयरों में बड़ा उछाल देखने को मिला। त्रिवेणी इंजीनियरिंग 6.63%, द्वारिकेश शुगर 7.18%, मगध शुगर 4.94% और धामपुर शुगर 6.76% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। इसके अलावा आज के कारोबार में बढ़ने वाले शेयरों में सीसीएल प्रोडक्ट्स 8.45%, जेएसपीएल (JSPL) 9.01%, इंडियनओवरसीज बैंक (IOB) 6.73% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं गिरने वाले शेयरों में अमारा राजा 4.35%, वरुण बेवरेजेज 2.50%,किम्स (KIMS) 2.51% और वी मार्ट रिटेल 1.73% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 27 दिसंबर, 2022)
Add comment