वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। उतार-चढ़ाव के बीच अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। डाओ पर 300 अंकों की रेंज में कारोबार देखा गया। आखिर में डाओ 40 अंक ऊपर बंद हुआ।
नैस्डैक 1.4 फीसदी टूटकर बंद हुआ। यूरोप में 0.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की सुस्त शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजारों की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच सीमित दायरे में कारोबार देखा गया। लगातार दो दिनों की तेजी के बाद बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिला।
सेंसेक्स (Sensex 30) ने 60,714 का निचला स्तर जबकि 61,075 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 18,068 का निचला स्तर जबकि 18,173 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 42,695 का निचला स्तर जबकि 43,035 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.03% या 17 अंक गिर कर 60,910 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 0.05% या 10 अंक गिर कर 18,122 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.07% या 32 अंक गिर कर 42,828 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से 50 अंक सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 200 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 130 अंक सुधरकर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टाइटन 3.06%, एमऐंडएम (M&M) 1.47%, पावर ग्रिड 1.46% और मारुति सुजुकी 1.39% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में मुख्य रुप से भारती एयरटेल 1.35%,अपोलो हॉस्पिटल 1.19%, हिंडाल्को 1.07% और अदानी पोर्ट्स 0.83% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में फ्यूचर्स ऐंड ऑप्शंस में चढ़ने वाले शेयरों में जीएनएफसी (GNFC) 5.27%, अतुल लिमिटेड 4.51%, आरबीएल बैंक 4% और टीवीएस मोटर्स 3.70% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। फ्यूचर्स ऐंड ऑप्शंस में गिरने वाले शेयरों में अमारा राजा 3.24%, हनीवेल ऑटोमेशन 2.33%, एलएंडटी टेक (l&T) 1.92% और इंडियामार्ट लिमिटेड 1.09% तक की गिरावट के साथ बंद हुए। खबरों के दम पर शेयरों में हलचल देखने को मिली। इंडिया पेस्टिसाइड्स के इकाई को पर्यावरणीय मंजूरी मिलने से शेयर 8.84% तक की तेजी देखी गई। वहीं आरवीएनएल (RVNL) को मालदीव से 1544 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने से शेयर 4.96% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं आईसीआरए (ICRA) की एक रिपोर्ट के मुताबिक एयरबैग का मार्केट वित्त वर्ष 2027 तक 7000 करोड़ रुपये तक जाने का अनुमान है, इस कारण राणे मद्रास का शेयर 5.13% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं डीसीडब्लयू (DCW) का शेयर 8.32% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। कैश के कुछ चुनिंदा शेयरों में तेजी देखने को मिली। इसमें कल्याण ज्वैलर्स 5.77%, जीआईसी (GIC) और देवयानी इंटरनेशनल 4.99% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। कैश के चुनिंदा शेयरों में गिरावट देखने को मिली। यूनियन बैंक 4.05%, एजिस लॉजिस्टिक्स 3.74%, सीसीएल प्रोडक्ट्स 2.59% और जमना ऑटो 2.82% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 28 दिसंबर, 2022)
Add comment