वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में बिकवाली का दौर देखा गया। डाओ 365 अंक गिर कर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। IT में भारी बिकवाली से नैस्डैक में करीब 1.4% की कमजोरी देखी गई।
यूरोप में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। एसजीएक्स (SGX) की भी कमजोर शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजारों की कमजोर शुरुआत हुई। साप्ताहिक निपटान के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखा गया। साल 2022 के आखिरी साप्ताहिक निपटान के दिन काफी उठा-पटक वाला कारोबार देखा गया। काफी कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी एक बार 18,200 के नीचे फी फिसल गया। हालाकि बाद में बाजार में निचले स्तर से शानदार सुधार देखने को मिला और दिन के ऊपरी स्तर के करब बंद होने में कामयाब रहा।
सेंसेक्स (Sensex 30) ने 60,479 का निचला स्तर जबकि 61,210 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,993 का निचला स्तर जबकि 18,230 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 42,490 का निचला स्तर जबकि 43,498 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.37% या 223 अंक चढ़ कर 61,134 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 0.38% या 68 अंक चढ़ कर 18,191 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.99% या 425 अंक चढ़ कर 43,252 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से 200 अंक सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 650 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 750 अंक सुधरकर बंद हुआ।
निफ्टी के बढ़ने वाले शेयरों में भारती एयरटेल 2.11%, आयशर मोटर्स 2.17%, टाटा स्टील 1.59% और एसबीआई लाइफ 1.33% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में मुख्य रुप से अपोलो हॉस्पिटल 1.40%, टाटा मोटर्स 1.38% और डिवीज लैब 0.99% और अल्ट्राटेक 1.02% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस वाले शेयरों में शारदा क्रॉपकेम 9.91%, एफएसीटी (FACT) 9.96%, एनएसीएल इंडस्ट्रीज 6.90% और जिंदल स्टेनलेस (हिसार) 7.44% तक चढ़ कर बंद हुए। इसके अलावा चढ़ने वाले दूसरेशेयरों में एप्टस वैल्यू 6.96%, आईबी हाउसिंग फाइनेंस 5.80%, केईसी (KEC) इंटरनेशनल 6.12% और नायका 4.88% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। इसके अलावा गिरावट वाले शेयरों में सारेगामा इंडिया 5.77%, श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड 5.50%, अमारा राजा 3.43% और जेके सीमेंट 2.77% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 29 दिसंबर, 2022)
Add comment