अमेरिकी बाजारों में शानदार उछाल देखने को मिला। डाओ 350 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ, वहीं नैस्डैक में 2.6% की दमदार तेजी देखी गई। यूरोप के बाजारों में 1% तक की तेजी रही।
एसजीएक्स (SGX) निफ्टी करीब 100 अंकों की तेजी के साथ खुला। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजारों की मजबूत शुरुआत हुई। साल 2022 के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखा गया। कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में ज्यादा दबाव देखा गया।
सेंसेक्स (Sensex 30) ने 60,744 का निचला स्तर जबकि 61,392 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 18,080 का निचला स्तर जबकि 18,265 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 42,833 का निचला स्तर जबकि 43,423 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.48% या 293 अंक गिर कर 60,840 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 0.47% या 86 अंक गिर कर 18,105 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.61% या 266 अंक गिर कर 42,986 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से 25 अंक सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 100 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 150 अंक सुधरकर बंद हुआ।
निफ्टी के बढ़ने वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व 2.39%, बजाज ऑटो 1.66%, टाइटन 1.73% और ओओनजीसी (ONGC) 1.45% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में मुख्य रुप से एसबीआई लाइफ 2.17%, आईसीआईसीआई बैंक 1.89%, ग्रासिम 1.67% और आयशर मोटर्स 1.63% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
हरियाणा रोड प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड मिलने से एचजी इंफ्रा के शेयर में 7.72% तक की तेजी देखी गई। वहीं प्रोमोटर्स की ओर शेयर खरीदने का असर एनसीएल इंडस्ट्री में दिखा और शेयर 2.34% तक चढ़ कर बंद हुआ। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में हाइकल 12%, न्यू इंडिया एश्योरेंस 9.02%, यूरेका फोर्ब्स 7.99% और गुजरात पीपावाव 7.59% तक चढ़ कर बंद हुए। इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में एप्टस वैल्यू 3.06%, अदानी ट्रांसमिशन 3.01%, मैक्स हेल्थकेयर 3.24% और एवेन्यू सुपरमार्ट 2.62% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 30 दिसंबर, 2022)
Add comment