शेयर मंथन में खोजें

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स 242, निफ्टी 59 अंक गिरकर बंद

वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेत देखने को मिले। शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में चौतरफा गिरावट देखी गई। डाओ जोंस 290 अंक गिरा तो वहीं IT शेयरों पर दबाव से नैस्डैक 1.5% तक टूटा।

जहां तक पिछले हफ्ते अमेरिकी बाजार का सवाल है तो डाओ जोंस 0.1% चढ़ा, वहीं नैस्डैक में 0.4% की कमजोरी रही। आज जापान के बाजारों में छुट्टी है। यूरोप के बाजारों में 0.50% से लेकर
1% तक की तेजी देखी गई। जापान के बाजार में आज छुट्टी है। इवेंट्स के लिहाज से यह हफ्ता काफी अहम है। अमेरिकी फेड समेत 4 सेंट्रल बैंक्स की पॉलिसी का ऐलान होगा। 20 सितंबर को यूएस फेड की बैठक में दरें बढ़ने का अनुमान नहीं लग रहा है। गिफ्ट निफ्टी की कमजोर शुरुआत हुई है। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। 

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 67,533 का निचला स्तर छुआ वहीं 67,803 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 20,116 का निचला स्तर छुआ वहीं 20,195 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 45,907 का निचला स्तर छुआ वहीं 46,253 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.36% या 242 अंक गिर कर 67,597 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.29% या 59 अंक गिर कर 20,133 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.54% या 251 अंक गिर कर 45,980 पर बंद हुआ। कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में बिकवाली बढ़ी और बाजार दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुआ। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में पावर ग्रिड 3.09%, टाइटन 2.80%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 2.52% और एनटीपीसी (NTPC) 2.12% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी बैंक (HDFC) 1.97%, हिन्डाल्को 2.43%, डॉ रेड्डीज 1.57% और भारती एयरटेल 1.70% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

वहीं आज के कारोबार में केआईओसीएल (KIOCL) फोकस में रहा और शेयर 20% के ऊपरी सर्किट पर बंद हुआ। वहीं भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में भी बड़े ऑर्डर जीतने के कारण शेयर 3.10% तक उछल कर बंद हुआ। वहीं जीएनएफसी (GNFC) में 4.08% और वोडाफोन इंडिया 6.84% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में सरकारी शेयरों में जमकर खरीदारी देखने को मिली। इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) 20%, यूको बैंक 18.07%, पंजाब ऐंड सिंध बैंक 16.80% और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 9.87% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुए।इसके अलावा जिन शेयरों में कमजोरी दिखी उसमें जुपिटर वैगंस 4.98%, राणे मद्रास 3.11%, रैलिस इंडिया 3.06% और आईआरएफसी (IRFC) 3.47% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

 

(शेयर मंथन, 18 सितंबर, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • निवेश मंथन निवेशक शिक्षा सम्मान (विशेषांक - दिसंबर 2024)

    म्यूचुअल फंड उद्योग को निवेशक शिक्षा (इन्वेस्टर एजुकेशन) गतिविधियों में लगाये गये श्रम और संसाधनों का सुफल दिखने लगा है। इस उद्योग के अधिकांश खिलाड़ियों को यह समझ में आने लगा है कि निवेशक शिक्षा कोई नाम मात्र के लिए करने वाली चीज नहीं है, बल्कि यह उसके लिए एक मजबूत ग्राहक आधार तैयार करने की दिशा में काफी उपयोगी गतिविधि है।

  • ट्रंप 2.0 - कितनी बदलेगी दुनिया : निवेश मंथन पत्रिका (नवंबर 2024)

    डॉनल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बनने वाले हैं। जनवरी में उनका अगला कार्यकाल शुरू होगा। अमेरिका में 100 साल से ज्यादा समय में पहली बार ऐसा हुआ है, जब कोई राष्ट्रपति एक चुनाव हारने के बाद वापसी करने में कामयाब हुआ है।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"