पोर्ट टालबोट (Port Talbot) के लिए टाटा स्टील और यूके (UK) की सरकार के बीच सहमति बनी गई है। टाटा स्टील और ब्रिटेन की सरकार ने प्रस्ताव पर संयुक्त समझौता पर हस्ताक्षर किया है जिसमें इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेश स्टील बनाने वाली इकाई पोर्ट टालबोट में 125 करोड़ पाउंड का निवेश होना है।
आपको बता दें कि इस पूरी रकम में से 50 करोड़ पाउंड की रकम सरकार की ओर से अनुदान के तौर पर मिलेगी। कंपनी ने यह जानकरी स्टॉक एक्सचेंज में फाइलिंग के जरिए दी है। कंपनी के मुताबिक इससे एगले एक दशक में कार्बन के उत्सर्जन में सीधे तौर पर 5 करोड़ टन की कमी आएगी। टाटा स्टील के मुताबिक प्रस्तावित निवेश से कंपनी के बैलेंस शीट में रीस्ट्रक्चरिंग देखने को मिलेगी। इसमें ब्रिटेन कारोबार में नुकसान के मौजूदा नकदी हानि को संभावित तौर पर हटाने के अलावा विरासत के तौर पर किए गए निवेश भी शामिल होंगे। एक अनुमान के मुताबिक ब्रिटेन में टाटा स्टील की इकाई में करीब 8000 लोग काम करते हैं।
टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि प्रस्तावित निवेश से न केवल रोजगार के मौके बचेंगे बल्कि ग्रीन तकनीक आधारित इंडस्ट्रियल सिस्टम भी साउथ वेल्स में देखने को मिलेगा। कंपनी अपने संभी संबंधित पक्षों (स्टेकहोल्डर्स) के साथ काम जिम्मेदारीके साथ काम करने को इच्छुक है। वहीं टाटा स्टील के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि यूके सरकार की मदद से टाटा स्टील यूके ग्रीन और आधुनिकता के साथ भविष्य के कारोबार के लिए तैयार होगी।
(शेयर मंथन, 17 सितंबर 2023)
Add comment