केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एसजेवीएन (SJVN) यानी सतजल जल विद्युत निगम में 4.9% तक हिस्सा बेचने का प्रस्ताव रखा है। केंद्र सरकार यह हिस्सा ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस (OFS) के जरिए बेचेगी।
ओएफएस के जरिए हिस्सा बिक्री के लिए 69 रुपये प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस निर्धारित किया गया है। यह भाव 16% शेयर के मौजूदा भाव से 16% के डिस्काउंट पर है। शुरुआत में सरकार ओएफएस के जरिए 9.66 करोड़ शेयर यानी 2.46% हिस्सा बेचेगी। वहीं ओएफएस के ओवरसब्सक्रिप्शन की स्थिति होने पर 9.66 करोड़ अतिरिक्त शेयर बेचेगी। ऑफर फॉर सेल के लिए स्टॉक एक्सचेंज पर एक अलग विंडो की सुविधा गुरुवार को दी जाएगी जो कि टी (T) डे होगा वहीं शुक्रवार को T+1 की सुविधा शुक्रवार को मिलेगी। टी डे यानी गुरुवार को केवल गैर रिटेल निवेशक ही बोली दे पाएंगे। वहीं ऑर्डर देते समय गैर रिटेल निवेशक वे अपनी इच्छा बिना आवंटित हुए बोली के लिए भी दे सकते हैं। यह इच्छा रिटेल कैटेगरी के अनसब्सक्राइब हिस्सा के लिए बोली देने की छूट है। गैर रिटेल निवेशक जिन्होंने अपनी बोली टी डे के लिए चुना है और साथ ही बिना आवंटन वाले बोली को T+1 के लिए चुना है, उन्हें अपने आवंटन को आगे ले जाने की अनुमति होगी। यह रिटेल निवेशकों के अनसब्सक्राइब्ड हिस्से के लिए मान्य होगा। एसजेवीएन का शेयर आज 7.11% चढ़ कर 82.10 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 20 सितंबर 2023)
Add comment