ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की कनाडा की सहयोगी कंपनी रेसन एयरोस्पेसस कॉरपोरेशन यानी Resson Aerospace Corporation के कारोबार को बंद करने का फैसला किया है।
एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने इस बात का खुलासा किया है। कंपनी की इस कनाडाई सब्सिडियरी में 11.18% हिस्सेदारी थी। कंपनी ने ऐच्छिक तौर पर कारोबार को बंद करने का फैसला लिया है। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा को हिस्सा बिक्री के बदले 28.7 करोड़ रुपये मिलेंगे। रेसन एयरोस्पेसस कॉरपोरेशन को कॉरपोरेशन कनाडा से सर्टिफिकेट ऑफ डिसोल्यूशन मिल चुका है। डिसोल्यूशन का मतलब अब यह कंपनी अस्तित्व में नहीं रहेगी। महिंद्रा और महिंद्रा को क्लास सी प्रेफर्ड शेयर के बदले जुर्माना मिल जाएगा। इस हिस्सा बिक्री के बाद न केवल कंपनी अस्तित्व में रहेगी बल्कि कंपनी की सब्सिडियरी भी नहीं रह पाएगी। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर बीएसई (BSE) पर 2.88% गिर कर 1586.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 21 सितंबर 2023)
Add comment