दवा की नामी कंपनी एल्केम लेबोरेट्रीज ने बायोसर्जेन एबी यानी Biosergen AB के साथ लाइसेंसिंग करार का ऐलान किया है। कंपनी ने यह करार फंगस यानी फफूंद से होने वाली बीमारी के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा के लिए किया है।
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बायोटेक कंपनी Biosergen AB के साथ लाइसेंसिंग करार किया है जिसके तहत दोनों कंपनिया मिलकर BSG005 को विकसित करेंगी। इस दवा का इस्तेमाल वैसी फंगल बीमारियों के इलाज में किया जाएगा जिनका इलाज बहुत ही मुश्किल होता है। यह साझेदारी दवा के चरण-2 और चरण-3 के लिए किया गया है। दवा के विकसित होने पर इसे भारतीय बाजार में बेचा जाएगा। एल्केम को भारत में इस दवा की बिक्री के लिए एक्सक्लूसिव अधिकार मिला है।
एल्केम रेगुलेटरी मंजूरी मिलने के बाद पहले क्लीनिकल ट्रायल का प्रबंधन करेगी। दो चरणों के सफलतापूर्व पूरा होने के बाद भारत में पहले मरीज पर इसका ट्रायल किया जाएगा। यह वैसे मरीज पर किया जाएगा जो काफी भयावह तौर पर फंगस से होने वाली बीमारी से ग्रसित हो और Amphotericin B का भी कोई असर नहीं होता है। कंपनी का मानना है कि एक बार क्लीनिकल ट्रायल पूरी तरह सफल होने के बाद कंपनी का समान पेटेंट ग्रुप के लिए अमेरिका और यूरोप में भी इस्तेमाल करने का लक्ष्य है। भारत में फंगस से होने वाली बीमारियों से ग्रसित मरीजों की संख्या काफी ज्यादा है। कंपनी ने BSG005 दवा को विकसित करने पर निवेश करेगी। कंपनी का शेयर 0.16% गिर कर 3545 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
(शेयर मंथन, 25 सितंबर 2023)
Add comment