शेयर मंथन में खोजें

चौथी तिमाही में एबीएफआरएल का घाटा बढ़ा, आय 18% बढ़ी

आदित्य बिड़ला फैशन रिटेल लिमिटेड ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का घाटा 194.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 266.4 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी की आय में 18% का उछाल देखने को मिला है।

 कंपनी की आय 2879.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 3406.7 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 47.1% का जबरदस्त उछाल देखा गया है। कामकाजी मुनाफा 192.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 283.7 करोड़ रुपये हो गया है। कामकाजी मार्जिन 6.7% से बढ़कर 8.3% दर्ज हुआ है। कंपनी के मुताबिक परिणामों को पिछली तिमाही से तुलना करना ठीक नहीं है क्योंकि इस दौरान कंपनी ने टीसीएनएस क्लोदिंग (TCNS Clothing) और स्टाइलवर्स लाइफस्टाइल (Styleverse Lifestyle) का अधिग्रहण किया है।

मार्च तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 3813 करोड़ रुपया रहा है। कंपनी की मदुरा फैाशन ऐंड लाइफस्टाइल से आय 'Madura Fashion & Lifestyle' 1861.75 करोड़ रुपये रही है, वहीं पैंटालून्स ब्रांड से आय 895.03 करोड़ रुपये रहा है। एथनिक यानी पारंपरिक के अलावा दूसरे कारोबार से आय 712.4 करोड़ रुपये दर्ज हुई है। इसकी वजह सेम स्टोर सेल बिक्री अधिक रहना है। साथ ही नेटवर्क विस्तार के साथ कैटेगरी का विस्तार भी इसकी वजहों में शामिल है। रीबॉक (Reebok) सेगमेंट में वृद्धि 29% रही है। खास बात यह रही है कि ऑपरेशन के पहले साल में हीं कंपनी की आय 450 करोड़ रुपये के पार चली गई है। कंपनी ने हाल ही में मदुरा कारोबार को अलग करने का फैसला लिया है। इसे अलग से लिस्ट कराने की कंपनी की योजना है जिसका नाम आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स लिमिटेड है (ABLBL) । कंपनी का शेयर बीएसई पर 4.80% चढ़ रप 299.35 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन 29 मई, 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • निवेश मंथन निवेशक शिक्षा सम्मान (विशेषांक - दिसंबर 2024)

    म्यूचुअल फंड उद्योग को निवेशक शिक्षा (इन्वेस्टर एजुकेशन) गतिविधियों में लगाये गये श्रम और संसाधनों का सुफल दिखने लगा है। इस उद्योग के अधिकांश खिलाड़ियों को यह समझ में आने लगा है कि निवेशक शिक्षा कोई नाम मात्र के लिए करने वाली चीज नहीं है, बल्कि यह उसके लिए एक मजबूत ग्राहक आधार तैयार करने की दिशा में काफी उपयोगी गतिविधि है।

  • ट्रंप 2.0 - कितनी बदलेगी दुनिया : निवेश मंथन पत्रिका (नवंबर 2024)

    डॉनल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बनने वाले हैं। जनवरी में उनका अगला कार्यकाल शुरू होगा। अमेरिका में 100 साल से ज्यादा समय में पहली बार ऐसा हुआ है, जब कोई राष्ट्रपति एक चुनाव हारने के बाद वापसी करने में कामयाब हुआ है।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"