आनंद राठी शेयर ऐंड स्टॉक ब्रोकर्स ने गुरुवार की तकनीकी रिपोर्ट में रैलीज इंडिया (Rallis India) और सन फार्मा (Sun Pharma) में खरीदारी करने की सलाह दी है। ब्रोकिंग फर्म ने अपनी दैनिक तकनीकी रिपोर्ट में कहा है कि रैलीज इंडिया (230) के शेयर को 224 से 226 रुपये के बीच के भाव में खरीदें। इस सौदे में ऊपर का लक्ष्य 237 रुपये है। दूसरी ओर घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 219 रुपये बताया गया है, यानी खरीदारी के बाद शेयर का भाव इसके नीचे जाने लगे तो इसे बेच कर नुकसान सीमित रखें।
वहीं सन फार्मा (842) के शेयर को 826 से 834 रुपये के बीच का भाव मिलने पर खरीदने और इस सौदे में 866 का लक्ष्य रखने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 812 रुपये पर है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 6 अगस्त 2015)
Add comment