आनंद राठी शेयर ऐंड स्टॉक ब्रोकर्स ने शुक्रवार की तकनीकी रिपोर्ट में बजाज कॉर्प (Bajaj Corp) और एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industies) में खरीदारी करने की सलाह दी है। ब्रोकिंग फर्म ने अपनी दैनिक तकनीकी रिपोर्ट में कहा है कि बजाज कॉर्प (470) के शेयर को 461 से 466 रुपये के बीच के भाव में खरीदें। इस सौदे में ऊपर का लक्ष्य 483 रुपये है। दूसरी ओर घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 454 रुपये बताया गया है, यानी खरीदारी के बाद शेयर का भाव इसके नीचे जाने लगे तो इसे बेच कर नुकसान सीमित रखें।
वहीं एक्साइड इंडस्ट्रीज (156) के शेयर को 152 से 154 रुपये के बीच का भाव मिलने पर खरीदने और इस सौदे में 159 का लक्ष्य रखने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 150 रुपये पर है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 7 अगस्त 2015)
Add comment