एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज (SMC Global Securities) ने इस हफ्ते सुवेन लाइफ साइंसेज (Suven Life Sciences) को खरीदारी के लिए चुना है। इसने अपनी तकनीकी रिपोर्ट में कहा है कि सुवेन लाइफ साइंसेज का शेयर अपने ऊपरी स्तर से गिरने के बाद 220 के स्तर से पलटा है और उसके बाद हर हफ्ते तेजी का रुख दिखा रहा है। आने वाले हफ्तो में इसमें तेजी जारी रहने की उम्मीद है। इसका शुक्रवार 7 अगस्त का बंद भाव 268.85 रुपये है। इसने 15 अप्रैल 2015 को 338.50 रुपये पर 52 हफ्तों का शिखर बनाया था और उसके बाद 13 अगस्त को 112.10 रुपये पर 52 हफ्तों का निचला स्तर बना।
एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज का मानना है कि इस शेयर को 272 रुपये से ऊपर के भाव में खरीदना चाहिए। इस साप्ताहिक सौदे में 290 और 295 रुपये का लक्ष्य बनता है। वहीं इसमें घाटा काटने का स्तर 264 रुपये रखने की सलाद दी गयी है, यानी खरीदारी करने के बाद अगर यह शेयर 264 के भी नीचे जाने लगे तो थोड़ा घाटा सह कर सौदा काट दिया जाये।
(स्पष्टीकरण : इस शेयर में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।)
(शेयर मंथन, 10 अगस्त 2015)
Add comment