आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने अपनी साप्ताहिक तकनीकी रिपोर्ट में कावेरी सीड (Kaveri Seed), टीटागढ़ वैगन्स (Titagarh Wagons) और अतुल ऑटो (Atul Auto) में खरीदारी करने की सलाह दी है।
- कावेरी सीड (500.95) को 480-490 के दायरे में खरीदें
- इस सौदे में लक्ष्य 555 रुपये और इससे ऊपर
- घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस 458 रुपये पर रखें
- कावेरी सीड हद से ज्यादा बिकवाली के क्षेत्र में
- साप्ताहिक चार्ट पर एक आधार बना रहा है
- टीटागढ़ वैगन्स (111.75) को 110-112 के दायरे में खरीदें
- इसके चार्ट पर ठहराव (कंसोलिडेशन) के दौर में त्रिकोणीय संरचना बनी
- लक्ष्य 125 रुपये और इससे ऊपर, घाटा काटने का स्तर 104 रुपये
- अतुल ऑटो (481.90) को 475-480 के दायरे में खरीदें
- इसने पिछली तलहटी बचायी, बाधा बन रही रुझान रेखा को पार किया
- लक्ष्य 534 रुपये और ऊपर, घाटा काटने का स्तर 455 रुपये
ध्यान रखें कि ब्रोकिंग फर्म की यह सलाह साप्ताहिक चार्ट के आधार पर तकनीकी सौदों के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 26 अक्टूबर 2015)
Add comment