आनंद राठी शेयर ऐंड स्टॉक ब्रोकर्स ने आज बुधवार की तकनीकी रिपोर्ट में कहा है कि निफ्टी कल की हल्की गिरावट के बाद अगर फिर से 8250 पार करके इसके ऊपर टिका रहता है, तभी खरीदारी का रुझान फिर से बनेगा जिसमें यह 8300-8330 की ओर जा सकता है।
दूसरी ओर 8220 के नीचे बने रहने और 8200 से नीचे फिसलने पर मुनाफावसूली का दबाव इसे 8150 की ओर ले जा सकता है। तकनीकी सौदों के लिए आनंद राठी ने एलआईसी हाउसिंग (LIC Housing) और आईडीबीआई (IDBI) के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है।
- एलआईसी हाउसिंग (491.70) को 482-487 रुपये के बीच खरीदें
- इसका तकनीकी लक्ष्य 507 रुपये, घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 473 रुपये
- आईडीबीआई (86.25) को 83.50-84.50 रुपये के बीच खरीदें
- इस सौदे में 90 रुपये का लक्ष्य, घाटा काटने का स्तर 81.50 रुपये
ध्यान रखें कि यह ब्रोकिंग फर्म की यह सलाह तकनीकी आधार पर छोटी अवधि के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 28 अक्टूबर 2015)
Add comment