ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने इस हफ्ते के लिए अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में एचसीएल इन्फोसिस्टम्स (HCL Infosystems) और केईआई इंडस्ट्रीज (KEI Industries) को चुना है।
- एचसीएल इन्फो (59.30) को 58-60 रुपये के बीच खरीदें
- एचसीएल इन्फो का लक्ष्य 68 रुपये और इससे ऊपर
- सौदे में घाटा काटने का लक्ष्य (स्टॉप लॉस) 55.50 रुपये
- केईआई इंडस्ट्रीज (113.20) को 112 रुपये के ऊपर खरीदने की सलाह
- केईआई का लक्ष्य 128 रुपये और ऊपर, स्टॉप लॉस 104 रुपये
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 23 नवंबर 2015)
Add comment