आनंद राठी शेयर ऐंड स्टॉक ब्रोकर्स ने आज मंगलवार को तकनीकी रिपोर्ट में टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) और दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉर्पोरेशन (Dewan Housing Finance Corporation) के शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है।
- टाटा (1848) को 1807-1825 रुपये के बीच खरीदें
- इसका तकनीकी लक्ष्य 1890 रुपये, घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1785 रुपये
- दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन (219) को 214.50-216.50 रुपये के बीच खरीदें
- इस सौदे में 228 रुपये का लक्ष्य, घाटा काटने का स्तर 210 रुपये रखें
ध्यान रखें कि ब्रोकिंग फर्म की ये सलाह तकनीकी आधार पर छोटी अवधि के लिए है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते है
(शेयर मंथन, 24 नवंबर 2015)
Add comment