Expert Shomesh Kumar: मौजूदा बाजार में मैं जो भी स्टॉक ले रहा हूँ, उसमें न्यूनतम 18 महीने का नजरिया ले रहा हूँ। मैं सबसे यही कहना चाहूँगा कि इस साल की कमाई हो चुकी है और इससे ज्यादा कोई उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। अब अगले और उसके अगले साल की तैयारी में लग जायें।
मेरी नजर उपभोग और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को बढ़ावा देने वाले क्षेत्रों पर है। जिन क्षेत्रों में कैपिटल इनवेस्टमेंट ज्यादा है वहाँ अभी मेरा फोकस नहीं है। उपभोग, फार्मा और स्वास्थ्य सेवा, रीटेल, मीडिया, क्यूएसआर आदि क्षेत्रों में हमने पोजीशन ले रखी है। इसके बारे में और जानकारी के लिए देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।
(शेयर मंथन, 12 नवंबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)