राकेश चक्रवर्ती : स्मॉलकैप म्युचुअल फंड में 10-15 साल में मोटतौर पर कितना सीएजीआर मिल सकता है? अगर हम इनके बदले टाईटन, बजाज फाइनेंस या एलटीआईएम जैसे शेयरों में पैसा लगाये, तो कैसा रहेगा?
Expert Shomesh Kumar: आपके दोनों सवालों में परस्पर कोई भी चीज समान नहीं है। म्यूचुअल फंड में आप एक बहुत अच्छा विविधतापूर्ण चुन रहे हैं। लेकिन इसी तरीके को स्टॉक में लागू करने पर आप अपने लिए सकेंद्रित जोखिम बढ़ा रहे हैं। निवेश के ये दोनों तरीके नदी के दो किनारे हैं और इनमें कोई समानता नहीं है। इसके अलावा म्यूचुअल फंड में रिटर्न का अनुमान लगाने का कोई सटीक नियम नहीं है।
(शेयर मंथन, 14 नवंबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)