कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बीते सप्ताह बेंचमार्क सूचकांकों में सुस्ती गतिविधि दिखायी दी, जिसके बाद निफ्टी 1% ऊपर और सेंसेक्स में 650 अंक तेजी के साथ बंद हुआ।
क्षेत्रों में निफ्टी इंडिया टूरिज्म, फार्मा और ऑटो सूचकांकों में 2% से ज्यादा तेजी आयी, जबकि मीडिया सूचकांक का प्रदर्शन सबसे खराब रहा, ये तकरीबन 2% टूट गया। कुल मिलाकर बाजार ने गैर-दिशात्मक गतिविधि का प्रदर्शन किया।
नीचे के तरफ 23650/78100 के स्तर पर इसे समर्थन मिला, जबकि 23860/78800 के स्तर पर 200 दिनों के सिंपल मूविंग एवरेज (एसएमए) के करीब मुनाफावसूली आयी। तकनीकी नजरिये से, साप्ताहिक चार्टों पर एक छोटी इनसाइड बॉडी कैंडल बनी है और दैनिक और एकदिनी चार्टों पर गैर-दिशात्मक गतिविधि तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच अनिश्चितता संकेत दे रही है।
पोजीशन कारोबारियों के लिए 200 दिनों के एसएमए पर 23860/78800 का स्तर संवेदनशील ब्रेकआउट स्तर होगा। अगर बाजार इस स्तर के ऊपर जाते हैं, तो इनमें 24000/79500 के स्तर तक उछाल आ सकती है। इसके आगे भी तेजी जारी रह सकती है, जो सूचकांक को 24240/80200 तक ऊपर ले जा सकती है।
इसके विपरीत अगर बाजार 23600/78100 के स्तर से नीचे फिसल गये, तो रुझान बदल सकता है और बाजार 23500-23250/77700-77000 के स्तर तक फिसल सकते हैं। ऐसे में प्रतिरोध स्तरों पर लॉन्ग पोजीशन घटाने की रणनीति होनी चाहिए।
बैंक निफ्टी के लिए 51000 का स्तर कारोबारियों के लिए निर्णायक समर्थन क्षेत्र होगा, जबकि 50 दिनों के एसएमए पर 51600 और 52000 के स्तर मुख्य प्रतिरोध क्षेत्र की तरह काम करेंगे। 51000 के नीचे ये 50500 या 50200 के स्तर का रीटेस्ट कर सकता है।
(शेयर मंथन, 30 दिसंबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment