शेर सिंह : मास्टेक या शैले होटल्स पर आपकी क्या राय है? मैंने शैले होटल्स के शेयर 900 रुपये के भाव पर खरीदे हैं।
Expert Shomesh Kumar: ये स्टॉक मुझे काफी महँगा लगता है। इसके अलावा इस स्टॉक में आपका पैसा अटक सकता है। हाल में प्रस्तुत बजट को देखते हुए होटल एवं टूरिज्म इंडस्ट्री में निवेश के अवसर हैं, लेकिन आपको अच्छी तरह से देख-समझ कर स्टॉक चुनना होगा। इस स्टॉक का मध्यवर्ती ट्रेंड नकारात्मक है, जबकि प्राथमिक ट्रेंड अब भी सकारात्मक है। ये स्टॉक अगर अगले कुछ दिनों में 750 रुपये के नीचे बंद हो गया, तो इसमें बड़ी दिक्कत हो सकती है।
(शेयर मंथन, 05 फरवरी 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)