
Expert Aunali Rupani: अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद डॉनल्ड ट्रंंप ने दुनिया के विभिन्न देशो के साथ आयात पर शुल्क लगाने का जो फैसला लिया, मेरे हिसाब से उनका ये फैसला बहुत जल्दबाजी में लिया गया है।
ऐसा लगता है जैसे वो कुछ साबित करने की हड़बड़ी में थे और उन्होंने टैरिफ की घोषणा कर दी। उसे लागू करने का फैसला सही नहीं था। वे चाहते तो पूरी दुनिया को इस मुश्किल में डालने से बचा सकते थे, मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया।
(शेयर मंथन, 22 अप्रैल 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)