विश्वस्तरीय प्रोड्क्शन कंपनी एंडेमॉल के साथ सानरा मीडिया लिमिटेड ने 20 लाख पाउंड का एक समझौता किया है। सानरा ने बीएसई को जारी विज्ञप्ति में कहा है कि इस समझौते के तहत एनीमेटेड सीरिज "दी 99" के निर्माण करने की योजना है।
"दी 99" के 26 एपिसोड का निर्माण सानरा मीडिया करेगा, जबकि प्रोड्क्शन से संबंधित रोजमर्रा के काम की देखभाल एंडेमॉल करेगा, लेकिन इस खबर का असर कंपनी के शेयर भाव पर नहीं दिख रहा है। बीएसई में 8.62 रुपये का ऊँचा स्तर छने के बाद दोपहर 2.17 बजे यह 8.06 रुपये पर है।