भारतीय रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक से पहले विदेशी मुद्रा बाजार में सोमवार को घरेलू इक्विटी बाज़ार में कमजोरी से रुपया 48 पैसे घटकर 71.73 रुपये पर खुला।
विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि विदेशों में कुछ मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती से स्थानीय इकाई पर असर हुआ। हालांकि, क्रूड की कीमतों में कमी और ताजा विदेशी फंड प्रवाह ने घरेलू इकाई के लिए नुकसान को कम किया।
इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज में रुपया कमजोर होकर 71.57 के स्तर पर खुला और फिर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 71.73 पर गिर गया, जो इसके पिछले बंद के मुकाबले 48 पैसे की गिरावट दर्शाता है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुक्रवार को रुपया 17 पैसे कम होकर 71.25 पर बंद हुआ था। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि 5 और 7 फरवरी के बीच आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की अगली बैठक से पहले भावनाओं को मौन रखा गया था।
विदेशी फंडों ने शुक्रवार को पूंजी बाजार से 1,315.89 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 5.07 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वैश्विक बेंचमार्क, ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.03% की कमजोरी के साथ 62.73 प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
इस बीच, घरेलू इक्विटी बाजार कमजोर नोट पर खुला। 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 101.31 अंकों की गिरावट के साथ 35,368.12 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी भी 32.25 अंकों की गिरावट के साथ 10,861.40 पर कारोबार कर रहा था। (शेयर मंथन, 04 फरवरी 2019)