टोरेंट पावर की रिन्युएबल एनर्जी के क्षेत्र में काम करने की बड़ी योजना है। गुजरात में चल रहे चौथे री-इन्वेस्ट 2004 (RE-Invest 2024) कार्यक्रम में कंपनी ने ऐलान किया है कि 2030 तक 10 GW के रिन्युएबल प्रोजेक्ट्स लगाएगी। कंपनी 57,000 करोड़ रुपये के निवेश से 10 GW रिन्युएबल प्रोजेक्ट्स लगाएगी।
इसके अलावा 100,000 KTPA क्षमता के ग्रीन अमोनिया इकाई भी लगाएगी। कंपनी की अमोनिया इकाई पर 7200 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है। इसके साथ ही सोलर-विंड हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट्स के लिए कंपनी ने गुजरात सरकार के साथ MoU यानी समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया है। कंपनी ने 5 GW गीगा वाट के हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट्स के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया है। यह प्रोजेक्ट द्वारका जिले में लगाया जाएगा। कंपनी की ओर से लिए गए पहले शपथ पत्र के तहत 10 गीगा वाट इंस्टॉल्ड रिन्युएबल एनर्जी क्षमता 2030 तक विकसित करनी है। इससे 25,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। कंपनी ने न्यू ऐंड रिन्युएबल एनर्जी मंत्रालय को 2 शपथ पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी का शेयर 1.01% चढ़ कर 1780.80 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 16 सितंबर 2024)
Add comment