अनिल अंबानी समूह को एक बड़ी राहत मिलने से इस समूह के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली और रिलायंस पावर, रिलायंस इन्फ्रा के शेयरों में ऊपरी सर्किट लग गया।
कई सालों से उद्योगपति अनिल अंबानी के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं। लेकिन अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस पावर को जीरो डेट (Zero Debt) का दर्जा मिलने की खबर के बाद कंपनी का शेयर बुधवार को रॉकेट की रफ्तार से भागने लगा। बाजार खुलते ही इस कंपनी के शेयर में ऊपरी सर्किट लग गया। रिलायंस पावर के शेयर में 5% की बढ़त देखी गयी और एनएसई पर यह 32.97 रुपये के स्तर पर पहुँच गया। पूरे दिन यह शेयर ऊपरी सर्किट पर ही बना रहा।
रिलायंस पावर में क्यों लगा ऊपरी सर्किट
रिलायंस पावर ने एक्सचेंजों को दी गयी जानकारी में कहा है कि उसे कर्जमुक्त होने का दर्जा या जीरो डेट स्टेटस मिला है। कंपनी ने विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड के गारंटर के तौर पर जो कर्ज लिया था, उसका निपटारा करने के बाद कंपनी को यह दर्जा मिला है। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर पूरी तेजी से भागने लगा।
इस निपटारे के लिए कंपनी ने 3,872.04 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया है और अब बैंकों या किसी वित्तीय संस्थान का उस पर कोई कर्ज नहीं है। कर्जमुक्त दर्जा अनिल अंबानी के लिए एक बड़ी राहत की खबर लेकर आया है। कंपनी के शेयरों में तेजी बनने के बाद माना जा रहा है कि आने वाले समय में अनिल अंबानी समूह की हालत पहले के मुकाबले सुधर सकती है।
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर में भी लगा ऊपरी सर्किट
आज रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर भी तूफानी रफ्तार से भागता दिखा। बुधवार के कारोबारी सत्र में इस कंपनी के शेयर ने 20% की छलांग लगा ली और एनएसई पर यह 282.73 रुपये के स्तर पर पहुँच गया। कंपनी का शेयर पिछले बंद भाव 235.61 रुपये से चढ़ कर 244.0 रुपये के स्तर पर खुला। दोपहर बाद इसमें बड़ी तेजी बनने लगी और यह 20% के ऊपरी सर्किट पर चला गया। कंपनी के शेयर में इस तेजी के कारण कंपनी की बाजार पूँजी (मार्केट कैप) भी बढ़ कर 11,060 करोड़ रुपये की हो गयी है।
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर का कर्ज हुआ कम
दरअसल रिलायंस इन्फ्रा ने भी अपने कर्ज में कमी की जानकारी दी है। कंपनी ने बुधवार को बताया कि इसने अपने स्टैंडअलोन विदेशी कर्ज को कम किया है, जिससे यह राशि 3,831 करोड़ रुपये से घट कर 475 करोड़ रुपये रह गयी है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयर में जबरदस्त तेजी देखी गयी। कंपनी ने बताया है कि उसने एलआईसी, आईसीआईसीआई बैंक, यूनियन बैंक और इडेलवाइज एसेट रिकंस्ट्रक्शन समेत कई कर्जदाताओं के बकाये का पूरा भुगतान कर दिया है और कर्ज में यह कमी कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि है। (शेयर मंथन, 18 सितंबर 2024)
Add comment