पहली तिमाही में 15 गुना लाभ बढ़ने से Ceat के शेयरों में दिखी 5% की उछाल
टायर निर्माता कंपनी सीएट (Ceat Limited) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 15 गुना मुनाफा बढ़ने के अनुमान से इसके शेयर बुधवार (26 जुलाई) को शेयर बाजार में 5% चढ़ गये। शाम तक इसके शेयर 19.10 रुपये बढ़ कर 2495.65 रुपये पर पहुँच गये और 0.77% की तेजी के साथ बंद हुए।