शेयर मंथन में खोजें

अगले तीन साल में AI में करेगी 1 अरब डॉलर का निवेश करेगा Wipro, स्टॉक फिसला

विप्रो (Wipro Ltd) अगले तीन वर्षों में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) में एक अरब डॉलर का निवेश करेगी और विप्रो एआई 360 लॉन्च करेगी। इसके बारे में कहा गया है कि यह एक एंड-टू-एंड इनोवेशन इकोसिस्टम बनाएगा, जिसमें जिम्मेदार एआई मूल में होगा।

हालाँकि इस खबर का कंपनी के शेयर पर कोई खास असर देखने को नहीं मिला और ये बुधवार (12 जुलाई) को सुबह सपाट कारोबार कर रहे थे, जबकि शाम को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। विप्रो इसके जरिये एआई, डेटा और एनालिटिक्स क्षमताओं और स्थापना, आर एंड डी और प्लेटफार्मों को आगे बढ़ाएगी। विप्रो के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे 13 जुलाई को घोषित किए जायेंगे।

इस घटनाक्रम के बाद बीएसई पर कंपनी का शेयर 0.10% की गिरावट के साथ 392 रुपये पर कारोबार कर रहा था और शाम को 0.27% की नरमी के साथ 391.00 रुपये पर बंद हुआ। विप्रो ने कहा कि वह विप्रो वेंचर्स के माध्यम से अत्याधुनिक स्टार्टअप में निवेश में भी तेजी लाएगी। इसके अतिरिक्त, कंपनी एक जेनएआई सीड एक्सेलेरेटर प्रोग्राम लॉन्च करेगी, जो चुनिंदा जेनएआई-केंद्रित स्टार्टअप को उद्यम के लिए तैयार होने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करेगी।

इन लक्ष्यों को प्राप्त करने में, कंपनी अगले 12 महीनों के दौरान एआई के मूल सिद्धांतों और एआई के जिम्मेदार उपयोग पर सभी ढाई लाख कर्मचारियों को प्रशिक्षित करेगी और एआई-विशेष भूमिकाओं में कर्मचारियों के लिए अधिक अनुकूलित, चल रहे प्रशिक्षण प्रदान करना जारी रखेगी।

जहां तक विप्रो एआई 360 का संबंध है, यह एक एआई-फर्स्ट इनोवेशन इकोसिस्टम है, जिसका लक्ष्य एआई को अपने प्लेटफार्मों और उपकरणों में एकीकृत करना है और हर समाधान आंतरिक रूप से उपयोग किया जाता है और ग्राहकों को पेश किया जाता है।

(शेयर मंथन, 12 जुलाई 2023)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"