NCLAT ने Go First के दिवालिया आदेश को बरकरार रखा, पट्टेदारों को NCLT जाने का निर्देश दिया
राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) ने 22 मई को गो फर्स्ट (Go First) एयरलाइन के दिवालिया होने के राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) के आदेश को बरकरार रखा था। साथ ही पट्टेदारों को एनसीएलटी में उचित आवेदन देने के लिए कहा है। इस आदेश के परिणामस्वरूप एनसीएलटी के आदेश की वजह से लगी रोक लागू रहेगी।