साल पूरा, पूँजी आधी?
राजीव रंजन झा
सेंसेक्स नाम का अभिमन्यु चक्रव्यूह के सातवें दरवाजे को पार नहीं कर पायेगा, यानी लगातार सातवें साल बढ़त नहीं दिखा पायेगा, यह तो काफी पहले ही तय हो गया था। लेकिन कई सबक देने वाले इस साल के अंतिम दिन अगर नफा-नुकसान जोड़ें, तो मोटे तौर पर यही दिखता है कि बीते साल सेंसेक्स घट कर आधा रह गया। लेकिन क्या निवेशकों के पैसे भी घट कर आधे रह गये?