सेंसेक्स 240 अंक गिरा, निफ्टी 60 अंक नीचे
कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 240 अंकों की कमजोरी के साथ 9,329 पर रहा। निफ्टी 60 अंकों की गिरावट के साथ 2,857 बंद हुआ। दूसरे राहत पैकेज की उम्मीद लगाये बैठे भारतीय शेयर बाजारों ने शुक्रवार के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ की। लेकिन यह बढ़त कायम न रह सकी और कारोबारी समय बढ़ने के साथ बाजार में गिरावट बढ़ने लगी। 13 दिसंबर को खत्म सप्ताह में महंगाई दर गिरकर 6.61% रह गयी है। लेकिन महंगाई दर में कमी का यह सिलसिला भी बाजार की गिरावट को रोकने में कामयाब न हो सका।