राजीव रंजन झा
उद्योग संगठन फिक्की ने 8 उपायों का सुझाव दिया है, जिनसे भारत में रियल एस्टेट क्षेत्र को संभाला जा सके और इस क्षेत्र में विदेशी पूँजी की धारा फिर से लायी जा सके। फिक्की का सुझाव है कि लंबी अवधि के लिए पयार्प्त और सस्ता कर्ज उपलब्ध कराया जाये, कानूनी ढांचे को आसान बनाया जाये और इन कंपनियों को किसी योजना की मंजूरी एक ही खिड़की पर मिल सके, इसका इंतजाम हो, भूमि सुधार किये जायें, आवासीय योजनाओं को विशेष प्रोत्साहन मिले, बुनियादी ढाँचा विकास पर विशेष जोर दिया जाये, जमीन की कीमतों में सट्टे पर अंकुश लगे और भूमि के अंतिम उपयोग पर नियंत्रण की व्यवस्था हो, उपभोक्ताओं का भरोसा बहाल करने के लिए वादा नहीं निभाने वाले डेवलपरों के खिलाफ सख्त कानून हों, और रातों-रात भागने वाले डेवलपरों को हतोत्साहित किया जाये, डेवलपरों को संगिठत क्षेत्र का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया जाये।