यूटीवी के शेयरों में तेजी
यूटीवी सॉफ्टवेयर कम्युनिकेशंस ने घोषणा की है कि वह 1 जनवरी 2009 से वॉल्ट डिज्नी की भारत में रिलीज होने वाली हॉलीवुड फिल्मों की बिक्री और वितरण का जिम्मा सँभालेगी। इस घोषणा का यूटीवी सॉफ्टवेयर के शेयर भाव पर सकारात्मक असर दिख रहा है। बीएसई में यूटीवी का शेयर भाव दिन के कारोबार में 239 रुपये का उच्चतम स्तर छूने के बाद 11.55 बजे 3.53% उछल कर 235.90 रुपये पर था।