अंतिम दिन 97.11 गुना सबस्क्राइब हुआ Aeroflex Industries का आईपीओ
एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज (Aeroflex Industries) के 351 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए आवेदन का गुरुवार (24 अगस्त) को अंतिम दिन था। अंतिम दिन भी कंपनी के सार्वजनिक निर्गम को अच्छी प्रतिक्रिया मिली और इसे 97.11 गुना अभिदान मिला।