शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

टाटा एआईए लाइफ (Tata AIA Life) में एआईए बढ़ायेगी हिस्सेदारी

एआईए समूह (AIA Group) ने टाटा संस के साथ साझेदारी वाली कंपनी टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (Tata AIA Life Insurance Company) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा कर 49% करने की घोषणा की है। अभी टाटा एआईए लाइफ में एआईए समूह की हिस्सेदारी इस समय 26% है। इसे बढ़ा कर 49% पर ले जाने के लिए एआईए समूह ने इस साझा कंपनी में 23% अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के लिए टाटा संस से समझौता किया है। यह साझा कंपनी पिछले डेढ़ दशक से भारतीय बाजार में सक्रिय है। इसने अपनी कारोबारी गतिविधियाँ 01 अप्रैल 2001 को शुरू की थीं। इस साझा कंपनी में एआईए की हिस्सेदारी बढ़ाने का यह सौदा किस कीमत पर हुआ है, इसके बारे में कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गयी है। यह सौदा नियामक और सरकारी स्वीकृतियों पर निर्भर होगा।
गौरतलब है कि बीमा कानून में संशोधन करके 49% तक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की अनुमति दिये जाने के बाद इस क्षेत्र में कई विदेशी कंपनियों ने अपनी भारतीय साझा कंपनियों में हिस्सेदारी बढ़ाने का फैसला किया है। पिछले महीने ही स्वास्थ्य बीमा कंपनी मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस (Max Bupa Health Insurance) में विदेशी साझेदार यूके में मुख्यालय वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी बूपा (Bupa) ने भारतीय साझेदार मैक्स इंडिया (Max India) से 23% हिस्सेदारी खरीद कर अपना हिस्सा बढ़ाने का फैसला किया। इस समझौते से मैक्स बूपा में बूपा की हिस्सेदारी 26% से बढ़ कर 49% हो जायेगी। इसी तरह जापान की निप्पॉन लाइफ (Nippon Life) ने रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस (Reliance Life Insurance) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की घोषणा की थी। (शेयर मंथन, 07 दिसंबर 2015)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"