आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने मार्च सीरीज के फ्यूचर में निफ्टी (Nifty), एशियन पेंट्स (Asian Paints) और हैवेल्स (Havells) को खरीदने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने आज गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में निफ्टी मार्च फ्यूचर को 9125-9135 रुपये के बीच खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में 9185.00 का लक्ष्य रखने की सलाह है। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 9105.00 बताया गया है।
एशियन पेंट्स मार्च फ्यूचर को 1066.00-1068.00 रुपये के बीच खरीदें। इसका लक्ष्य 1076.40/1086.50 रुपये होगा और सौदे में घाटा काटने का स्तर 1056.10 रुपये रखें।
हैवेल्स मार्च फ्यूचर को 460.00-461.00 रुपये के बीच खरीदें। इसका लक्ष्य 464.40/468.50 रुपये होगा और सौदे में घाटा काटने का स्तर 456.10 रुपये रखें।
ध्यान रखें कि यह सलाह मार्च फ्यूचर के कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं
(शेयर मंथन, 30 मार्च 2017)