आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने आज शुक्रवार को अगस्त सीरीज के फ्यूचर में निफ्टी (Nifty), आरबीएल बैंक (RBL Bank) को बेचने और एचसीएल टेक (HCL Tech) खरीदने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में निफ्टी अगस्त फ्यूचर को 9830-9840 रुपये के बीच बेचने की सलाह दी है। इस सौदे में 9780.00 का लक्ष्य रखने की सलाह है। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 9860.00 बताया गया है।
साथ ही इसने आरबीएल बैंक अगस्त फ्यूचर को 482.00-483.00 रुपये के बीच बेचने की सलाह दी है। इस सौदे में 474.50/470.50 का लक्ष्य रखने की सलाह है। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 486.80 पर बताया गया है।
एचसीएल टेक अगस्त फ्यूचर को 880.00-882.00 रुपये के बीच खरीदने के लिए कहा गया है। इसका लक्ष्य 894.40/902.40 रुपये होगा और सौदे में घाटा काटने का स्तर 873.40 रुपये रखें।
ध्यान रखें कि यह सलाह अगस्त फ्यूचर के कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं
(शेयर मंथन, 11 अगस्त 2017)